भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे ट्रेस्ट मैच में आज चौथे दिन भारत नौ ने विकेट पर 603 के विशाल स्कोर पर पारी समाप्त घोषित करके मेहमान को दूसरी पारी के लिए आमंत्रित किया। दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया को 23 रन बने हैं लेकिन दो विकेट पैवेलियन जा चुके हैं।भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक बनाकर तेज खेलने की कोशिश में विकेट गंवाया तो रिद्दीमन साहा ने भी शतक के बाद तेज खेलने का प्रयास किया और विकेट दे बैठे। इन दोनों के विकेट पर टिके रहने से भारत आस्ट्रेलिया से 152 रनों की बढ़त लेने में कामयाब रहा। दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया को 23 रन बने हैं लेकिन दो विकेट पैवेलियन जा चुके हैं। रवींद्र जड़ेजा ने दोनों ही विकेट लिए हैं। अब पांचवें दिन भारत को आठ विकेट लेना है तथा आस्ट्रेलिया को 129 रन बनाने के पहले आउट करने का लक्ष्य होगा।
Leave a Reply