भोपाल में रविवार को जहां रणबीर कपूर आया तो शनिवार को बबीता फोगाट

फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर रविवार की शाम को फ्लाइट से भोपाल पहुंचे तो इसके एक दिन पहले जानी पहचानी पहलवान बबीता फोगाट भी सीआईआई यंग इंडियन्स के एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंची।
फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर भोपाल और आसपास करीब छह दिन तक फिल्म की शूटिंग करेंगे। जैसे ही वे राजाभोज विमानतल पर उतरे तो उन्हें कुछ दिन पहले ही रणबीर कपूर अपने पिता के साथ भोपाल विमानतल पर हुए हादसे की याद आ कगई। रणबीर कपूर एयरपोर्ट पर उतरे तो लोगों के पहचानने के पहले ही लगभग भागते हुए विमानतल से बाहर निकले और कार में बैठ गए। प्रेस फोटोग्रफार भी इस अकस्मात भोपाल आकर चले जाने कैमरों में कैद नहीं कर सकीं।
दूसरी तरफ जानी मानी महिला पहलवान बबीता फोगाट शनिवार को सीआईआई यंग इंडियन्स द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेने भोपाल पहुंचीं। इस दौरान आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने यंग इंडियन्स के विभिन्न् वर्टिकल्स द्वारा शहर में किये जा रहे कार्यों की सराहना की और आगे भी इन कार्यो को जारी रखने की बात कही। उन्होंने यंग इंडियन्स द्वारा शहर में स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे डस्टबिन अभियान को एक अच्छा कदम बताया और कहा कि हम सभी को देशव्यापी स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर अपने घर, मोहल्ले व शहर को साफ रखने में योगदान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today