गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के नि:शुल्क इलाज के लिये शिविरों का आयोजन शुरू

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाने में मदद करने की प्रदेश वासियों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि ये शिविर प्रत्येक जिला मुख्यालय में आयोजित किये जा रहे हैं। इनमें प्रदेश के साथ-साथ देश के प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जायेगा। इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठायेगी। शिविरों में हृदय रोग, क्षय रोग, कैंसर सहित जिला बीमारी सहायता योजना की सभी 20 बीमारी तथा बाल हृदय, श्रवण-बाधित एवं दृष्टि-बाधित आदि गंभीर बीमारियों का इलाज किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है गरीबों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया करवाने के लिये राज्य सरकार कटिबद्ध है। अब गंभीर, असाध्य और जटिल बीमारियों के इलाज की सुविधा प्रदेश के नागरिकों तक पहुँचाने के लिये हर जिले में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों में विभागीय चिकित्सकों के अलावा निजी क्षेत्र के भी प्रख्यात चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे। विशेषज्ञों ने भी शिविरों में अपनी सेवाएँ देने की सहमति दी है।

शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक जाँच करेंगे और राज्य शासन द्वारा इलाज के लिये आवश्यक राशि भी मौके पर स्वीकृत की जायेगी। श्री चौहान ने लोगों से अपील की है कि अपने क्षेत्र के सभी गाँवों में इन शिविरों की सूचना दें और गंभीर बीमारियों से पीड़ित‍व्यक्तियों एवं बच्चों को इन शिविरों में आने के लिये प्रोत्साहित करें। यह प्रोत्साहन किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति एवं बच्चे को स्वास्थ्य का उपहार दे सकता है। आम आदमी को दूरस्थ अंचल तक स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया करवाने के लिये जिला स्तरीय शिविरों के पहले विकासखण्ड स्तर पर शिविर आयोजित किये जा चुके हैं। इनमें गंभीर बीमारियों से पीड़ित 42 हजार 200 व्यक्ति चिन्हित किये गये हैं। इनमें 18 वर्ष से कम आयु के 11 हजार 500 बच्चे शामिल हैं।

गंभीर बीमारियों का होगा उपचार

शिविरों में राज्य बीमारी सहायता योजना में शामिल सभी बीमारियों का उपचार किया जायेगा – इसमें कैंसर सर्जरी,कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रान्सप्लांटेशन, हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, घुटने का बदलना, सिर की चोट (जिसमें ऑपरेशन की आवश्यकता हो), स्पाईनल सर्जरी, रेटिनल डिटेचमेंट, प्रसवोत्तर जटिलताएँ, हृदय सर्जरी, वक्ष रोग शल्यक्रिया, ब्रेन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, एम.डी.आर. पेसमेकर वेसकुलर सर्जरी, कंजनाईटल मालफॉर्मेशन, एप्लास्टिक एनीमिया, बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कॉन्ट्रेक्चर, क्रानिक रीनल डिसिसेज, बाँझपन शामिल हैं।

इसी तरह राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में चिन्हित बीमारियाँ जैसे न्यूरल ट्यूब दोष, डाउनसिंड्रोम, फटा होंठ और तालू/ क्लेफ्ट पेलेट अलोन, टैलिफेस (क्लब फुट), डेवलपमेंटल डिस्प्लेसिया ऑफ द हिप, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात बधिरता, जन्मजात हृदयरोग, रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्युरिटी तथा बाल हृदय उपचार, बाल श्रवण उपचार एवं अन्य बीमारियों का समुचित उपचार किया जायेगा।

इन चिकित्सालयों में होगा उपचार

शिविरों में चिन्हित मरीजों का देश के प्रख्यात चिकित्सालयों में उपचार किया जायेगा। इनमें एम्स नई दिल्ली, सिद्धांता रेडक्रॉस हॉस्पिटल भोपाल, आर्टमिस हॉस्पिटल गुड़गाँव, एशियन कैन्सर हॉस्पिटल मुम्बई, सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद, नारायण हृदयालय जयपुर, एम्स भोपाल, प्लेटिना हार्ट हॉस्पिटल नागपुर, डॉ. उल्हास हॉस्पिटल जलगांव, आर्चिड हॉस्पिटल जलगांव, बंसल हॉस्पिटल, चिरायु हॉस्पिटल, एल.बी.एस. हॉस्पिटल, नर्मदा हॉस्पिटल, स्वामी विवेकानंद स्पाइन सेंटर भोपाल, नवोदय हॉस्पिटल भोपाल, ओम हॉस्पिटल भोपाल, सेवा सदन आई हॉस्पिटल भोपाल, कैरियर इंस्टीटयूट भोपाल, दिव्या ईएनटी भोपाल, नोबिल हॉस्पिटल भोपाल, सिटी हॉस्पिटल जबलपुर, रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर, इनफिनिटी हार्ट इंस्टीटयूट जबलपुर, भण्डारी हॉस्पिटल इंदौर, मेदांता हॉस्पिटल इंदौर, श्री अरविन्दो इंस्टीटयूट इंदौर, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल, सीएचएल हॉस्पिटल इंदौर, आरजेएन अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल ग्वालियर, कैन्सर हॉस्पिटल ग्वालियर आदि चिकित्सालय शामिल किये गये हैं।

इन तिथियों में आयोजित होंगे शिविर

स्वास्थ्य शिविरों की जिलावार तिथियाँ इस प्रकार हैं- 15 जनवरी को सीहोर, सागर, जबलपुर, रीवा, खण्डवा, मुरैना एवं नीमच। 21 जनवरी को राजगढ़, बालाघाट, सतना, झाबुआ, भिण्ड एवं उज्जैन। 27 जनवरी को होशंगाबाद, पन्ना, नरसिंहपुर, शहडोल, धार, ग्वालियर एवं शाजापुर। 01 फरवरी को भोपाल, छतरपुर, छिंदवाड़ा, उमरिया,इन्दौर, गुना, एवं मंदसौर। 07 फरवरी को रायसेन, टीकमगढ़, अनूपपुर, अलीराजपुर, दतिया रतलाम। 13 फरवरी- बैतूल, डिंडोरी, बुरहानपुर एवं अशोक नगर। 20 फरवरी- विदिशा, दमोह, सिवनी, सीधी, खरगोन, शिवपुरी एवं आगर में तथा 27 फरवरी को हरदा, कटनी, सिंगरौली, बड़वानी, श्योपुर एवं देवास में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today