राज्य ओपन बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की स्केनिंग कर फर्जीवाड़ादो आरोपी गिरफतार

प्राचार्य शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना द्वारा राज्य ओपन बोर्ड भोपाल से नियुक्त स्केनकर्ताओें द्वारा अवैधानिक कार्यवाही के संबंध में सूचना दी गई। इस पर पन्ना पुलिस जांच की गई।

जांच पर पाया गया कि 4.01.17  को राज्य ओपन बोर्ड भोपाल द्वारा नियुक्त स्केनिंग टीम शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में उपस्थित हुई एवं शाला के संकलन समिति द्वारा टीम को उत्तर पुस्तिकायें शीलबंद कर उपलब्ध करायी गई। 09.01.17 को स्केनिंग कर्ताओं से कुछ लोग संदेहास्पद तरीके से मिलने आये, जिस पर स्केनिंगकर्ता राजेश कुमार बढ़ई एवं कृष्णपाल सिंह प्रजापति से पूछताछ पर इनके द्वारा 02 छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं में पैसा लेकर हेर-फेर करना बताया गया।

जांच पर स्केनिंगकर्ताओं की कार्यवाही अवैधानिक पाये जाने से अपराध धारा 420, 465भा0द0वि0 का प्रकरण थाना कोतवाली पन्ना में पंजीबद्ध कर प्रकरण में आरोपी राजेश कुमार बढ़ई पिता रामकुमार बढ़ई उम्र39 वर्ष निवासी अमर कालोनी दिल्ली एवं कृष्णपाल सिंह प्रजापति पिता रामअवतार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी गुमसानी थाना असमोली जिला सम्बल उ0प्र0 को गिरफतार कर दो लेपटाप, एक स्केनर, दो मोबाइल एवं नगद 17500 रूपये जप्त किये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today