मप्र-छग में 400 बैंक खातों में जमा हुए 1 करोड़ से ज्यादा

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अबरार अहमद ने कहा है कि मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ में 400 बैंक खातों में 1-1 करोड़ से ज्यादा जमा हुए।  आयकर विभाग ने सभी 400 खाते धारकों को नोटिस जारी किये। ‘इनमें ब्यूरोक्रेट और राजनेता भी हो शामिल सकते हैं।

अबरार अहमद ने कहा है कि अब 50 लाख और 25 लाख रुपये जमा करने वालों की भी जांच  होगी । 31 मार्च तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत टैक्स, पेनल्टी, सेस/सरचार्ज आदि 500 और 1000 रुपये की पुरानी करेंसी में जमा बैंकों में जमा करवा सकते हैं।

काले धन की कोई व्यक्ति घोषणा करता है तो उसे अघोषित आय का 30% कर का भुगतान करना होगा। अघोषित आय का 10% जुर्माना देना होगा। इसके अलावा अधिभार ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण उपकर’ का 33% भी लगाया जाना प्रस्तावित है। आयकर कार्यवाही के बाद मामलो को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना, 2016 की राशि सिंचाई, आवास, शौचालय, बुनियादी सुविधाओं, प्राथमिक शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य, आजीविका, आदि की योजनाओं के लिए उपयोग की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today