-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
100 खातों का ब्यौरा जारी करे मध्यप्रदेश सरकार

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने नोटबंदी के बाद भोपाल के उपनगर बैरागढ़ स्थित ‘‘महानगर सहकारी बैंक’’ में 10 से 15 नवंबर के बीच खोले गये 100 बैंक खातों से जुड़ा समूचा ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है।
श्री यादव ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा है कि बैंक में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा इनकम टैक्स की रेड में उजागर हुआ है। नोटबंदी के बाद खुले 100 बैंक खातों में दो दर्जन से ज्यादा ऐसे खाते सामने आये हैं जिनमें 1000 और 500 के पुराने नोटों की बड़ी खेप जमा हुई है। बैंक भाजपा और संघ से जुड़े नेता सुशील वासवानी का है। कंडक्टर से करोड़पति बने वासवानी से प्रदेश के कई मंत्रियों, भाजपा के आला नेताओं और आरएसएस के नामी-गिरामी लोगों के रिश्ते जगजाहिर हैं।
श्री यादव ने कहा है इनकम टैक्स की रेड में साफ संकेत मिल रहे हैं नोटबंदी के बाद वासवानी का बैंक कैबिनेट के वरिष्ठ सहयोगियों, RSS, एवं प्रदेश भाजपा के जाने-माने नेताओं और इनके नाते-रिश्तेदारों का जमकर ‘‘मददगार’’ बना। कुल मिलाकर वासवानी का बैंक भाजपा और संघ के नेताओं के लिये भ्रष्टाचार की गंगोत्री साबित हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव ने याद दिलाया है कि मुख्यमंत्री कहते हैं, ईमानदार और सहज लोगों के लिये वे पुष्प के माफिक नर्म हैं, लेकिन दुष्ट और भ्रष्टाचारियों के लिय वज्र समान हैं।
श्री यादव ने कहा है कि वासवानी के बैंक में हुआ घोटाला सार्वजनिक कर मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों का पर्दाफाश करने और लिप्त पाये गये बड़े से बड़े चेहरे को अपने कथन अनुसार दंडित करने का उदाहरण प्रस्तुत करें।
श्री यादव ने बैंक के सौ खातों के अलावा अन्य उन खातों का ब्यौरे भी सार्वजनिक करने की मांग मुख्यमंत्री से की है जो प्रदेश भाजपा और संघ के जिम्मेदार नेताओं और उनके नाते-रिश्तेदारों के हैं एवं जिन खातों में नोटबंदी के बाद बड़ी तादाद में हजार और पांच सौ के पुराने नोट खपाये गये हैं।
आधा दर्जन मंत्री शामिल
श्री यादव ने कहा कांग्रेस को सूत्रों से जानकारी मिली है, प्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों के पूरे गड़बड़झाले में लिप्त होने के प्रमाण सामने आये हैं। संघ के बड़े चेहरों, भाजपा के दर्जनों प्रभावशाली नेताओं और राज्य सरकार के कई अफसरों के भी भ्रष्टाचार की बहती गंगा में हाथ धोने के सबूत इनकम टैक्स के हाथ लगे हैं। सूत्र बतला रहे हैं गड़बड़ियां उजागर होने के बाद से प्रभावशाली लोग मामले को रफा-दफा करवाने की जुगतबाजी में जुटे हैं। सचाई क्या है? इसे प्रदेश के सामने लाना मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी सरकार का दायित्व है – श्री यादव ने अपने बयान में जोड़ा है।
Leave a Reply