भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला पर आज वानखेड़े स्टेडियम में एक पारी और 36 रनों से हराकर जीत ली है। अभी एक टेस्ट मैच और होना बाकी है जो चेन्नई में होगा। मैन ऑफ द मैच विराट कोहली को दिया गया।
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई मेें आज सुबह जब खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड 50 रन पीछे था और उसके पास पारी की हार से बचने के लिए चार विकेट भी थे। मगर अश्विन की फिरकी के आगे उनके बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मात्र 14 रन जोड़कर उन्होंने एक के बाद एक कर अश्विन को विकेट दे दिए। आर अश्विन ने पारी में छह विकेट लेकर मैच में 12 विकेट लिए।
भारत की लगातार 17 वीं जीत
भारत ने इंग्लैंड को हराकर अपने अजेय रथ को आगे बढ़ाया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने लगातार 17 वें मैच में जीत हासिल की है। यह एक रिकॉर्ड है। किसी भी टीम के पहली पारी में 400 रन बनाने के बाद भी एक पारी से हार का सामना किया, ऐसा तीसरी बार हुआ है। विराट के नाम यह रिकॉर्ड बना है कि उन्होंने लगातार पांचवीं टेस्ट सीरिज जीती है।
इंग्लैंड दबाव से उबरी ही नहीं
इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में खेल की शुरूआत की और उसने 400 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने विराट कोहली के दोहरे शतक व जयंत यादव की शतक के बदौलत 631 का स्कोर किया। इसके बाद इंग्लैंड दूसरी पारी के लिए उतरा लेकिन 231 रनों की लीड के दबाव से वह उबर ही नहीं पाया। उसने महज 195 रन के स्कोर पर घुटने टेक दिए।
Leave a Reply