-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
माँ नर्मदा की आरती कर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा के उदगम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शाम माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। चौहान ने माँ नर्मदा की महा आरती कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने माँ नर्मदा को दुनिया की सबसे शुद्ध और स्वच्छ नदी बनाने के लिए जन-सहयोग का आव्हान किया।
चौहान ने नर्मदा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री चौहान 11 दिसंबर से नर्मदा को प्रदूषणमुक्त बनाने और नदी के संरक्षण के लिये जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की समाज के सहयोग के साथ आयोजित ‘नमामि देवी नर्मदे’ – सेवा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा 11 मई तक चलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवनदायी माँ नर्मदा के प्रति हमारा भी कर्त्तव्य है कि हम माँ का ऋण उतारें। उदगम स्थल से लेकर पूरी नदी प्रदूषित हो रही है। उन्होंने इसके लिये माँ नर्मदा से क्षमा-याचना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ नर्मदा को प्रदूषणमुक्त करने का मन में संकल्प जागा है। यह माँ के ऋण से उऋण होने का संकल्प है। दोनों तट शुद्ध हों। प्रदूषणमुक्त हो। सभी घरों में शौचालय बनें, हम माँ के दोनों तट में हरी चुनरी चढ़ायेंगे। इसके लिए 11 दिसम्बर से नर्मदा सेवा यात्रा शुरू की जा रही है।
इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा तथा जिले के प्रभारी राज्य मंत्री संजय पाठक, आदिवासी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष शिवराज शाह, यात्रा के संयोजक डॉ. जीतेन्द्र जामदार, जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष राघवेन्द्र गौतम सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री आज करेंगे ‘नमामि देवी नर्मदे’ सेवा यात्रा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी के उदगमस्थल अमरकंटक से 144 दिवसीय ‘नमामि देवी नर्मदे’ सेवा यात्रा का 11 दिसम्बर को शुभारंभ करेंगे। यात्रा नर्मदा नदी के तट पर स्थित नगरों एवं कस्बों से होकर 16 जिलों से गुजरेगी। यात्रा का पहला पड़ाव अमरकंटक नगर से 3 किलोमीटर दूर स्थित अमरकंटक की सीमा के अरण्डी आश्रम में होगा।
Leave a Reply