शहडोल 13 और नेपानगर उप चुनाव में दाखिल हुए 2 नामांकन पत्र

आगामी 19 नवम्बर को मध्यप्रदेश में होने वाले शहडोल लोकसभा एवं नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये नामांकन के अंतिम दिन 15 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये। शहडोल लोकसभा उप-चुनाव के लिये 13 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किये। इनके अलावा शेषराम बैगा निर्दलीय, शिवचरण पाव निर्दलीय, महावीर निर्दलीय (दो नाम निर्देशन-पत्र), कृष्णपाल सिंह पावेल लोक जनशक्ति पार्टी, सुश्री पार्वती निर्दलीय, अमरपाल सिंह निर्दलीय, झमक लाल वनवासी निर्दलीय, राम सुंदर निर्दलीय, कैलाश आई.ई.डे. पार्टी, प्रकाश सिंह निर्दलीय, अमृत लाल निर्दलीय ने नाम निर्देशन-पत्र शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष प्रस्तुत किया। इस प्रकार शहडोल संसदीय क्षेत्र उप-निर्वाचन के लिये अब तक 21 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन-पत्र जमा किये जा चुके हैं।

नेपानगर

बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये 2 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पर्चे जमा करवाये गये। इनमें इण्डियन नेशनल कांग्रेस के कुँवर सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी के बैर सिंह शामिल हैं। इस प्रकार नेपानगर उप-चुनाव के लिये 5 अभ्यर्थी ने नामांकन-पत्र जमा किया है। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच (स्क्रूटनी) 3 नवम्बर को होगी। अभ्यर्थी 5 नवम्बर तक नाम निर्देशन-पत्र वापस ले सकेंगे।

1159 लायसेंसी शस्त्र जमा

मध्यप्रदेश में शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिये दोनों क्षेत्र में कानून- व्यवस्था की स्थिति की नियमित समीक्षा की जा रही है। विगत 17 अक्टूबर को उप-चुनाव की घोषणा के साथ अब तक 1159 लायसेंसी शस्त्र जमा करवाये जा चुके हैं। एक विस्फोटक सामग्री जप्त की गई है। सीआरपीसी की विभिन्न धारा में अब 2513 व्यक्ति पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गयी तथा 592 को बाउंड ओवर किया गया। इसी प्रकार 1687 गैर-जमानती वारंट में से 268 की तामीली की जा चुकी है। संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से 16 नाका संचालित किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today