कांग्रेस के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को पत्र लिखकर कुपोषण के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सिंधिया ने श्योपुर जिले के कराहल एवं विजयपुर ब्लॉक में कुपोषण के कारण हुई बच्चों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को पत्र लिखकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराके इसके लिए जिम्मेदार दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र मेंसिंधिया ने उल्लेख किया है कि श्योपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक कराहल एवं विजयपुर पिछले दो महीने में कुपोषण के कारण 19 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है, एवं 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं और लगभग 35-40 बच्चे अस्पतालों में भर्ती हैं।
Leave a Reply