-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
बहिनों की सुरक्षा में नहीं आएगी कोई कमी: भूपेन्द्र सिंह

प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूवार को खुरई स्थित अपने निजी निवास पर रक्षाबंधन पर्व मनाया। कार्यक्रम में खुरई विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं से उन्होंने राखियां बांधी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहनों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी बहिनों को एवं उनके परिवार को किसी प्रकार की गुंडागर्दी या सामाजिक बुराई का सामना न करना पड़े ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा बहिनों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दूंगा। प्रदेश में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। गृह मंत्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रहीं अनेक योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु हम लगातार प्रयासरत हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए सुरक्षा बंधन अभियान अंतर्गत खुरई विधानसभा क्षेत्र की पन्द्रह हजार बहिनों को हमारे द्वारा उपहार स्वरूप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का 12 रूपए प्रति बीमा प्रीमियम उनके खाते में जमा कराया गया था। मुझे आषा है कि इस वर्ष भी आप सभी ने अपने हिस्से का प्रीमियम जमा कराया होगा। श्री सिंह ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि इतनी बड़ी संख्या में क्षेत्र की बहनों का आषीर्वाद मुझे हमेशा मिलता है और आगे भी मिलता रहेगा। इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा बहिनों को मिठाई व उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा नेता सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply