-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
70 हजार अतिथि शिक्षकों की मांग को पूरा कर वेतन के भुगतान की अपील
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को प्रणाम करते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार को शिक्षकों के हित में तुरंत निर्णय लेने का अनुरोध किया। सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के माध्यम से श्री वर्मा ने प्रदेश के 70 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों की मांग को पूरा कर उन्हें नियमित करने तथा उनके रुके हुए वेतन के भुगतान के लिए तुरंत निर्णय लेने की अपील की।
श्री वर्मा ने कहा कि एक शिक्षक ही हमारे प्रदेश और देश के भविष्य का निर्माण करता है। ऐसे प्रबुद्ध व्यक्ति को लेकर सरकार की नीति और नियत साफ होना चाहिए। पिछले कुछ सालों में प्रदेश के शिक्षकों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। अनेकों शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं जिन्होंने शिक्षक बनने के लिए सरकार द्वारा ली गई आवश्यक परीक्षाएं पास कर ली है, अब वह लगातार अपनी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। श्री वर्मा ने कहा कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं सभी गुरुजनों को प्रणाम करता हूं और सरकार से यह मांग करता हूं कि वह तुरंत इस मामले में निर्णय कर प्रदेश के शिक्षकों को शिक्षक दिवस का उपहार दें।
श्री वर्मा लगातार अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर शिवराज सरकार को घेरे हुए हैं, कुछ समय पूर्व जब मुख्यमंत्री शिवराज ने शिक्षकों की ड्यूटी शराब दुकानों में लगाई थी तब भी श्री वर्मा ने मुखर होकर सरकार के इस निर्णय का विरोध किया जिसके फलस्वरूप सरकार को तुरंत निर्णय वापस लेना पड़ा था।
Leave a Reply