-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
46 नगरीय निकाय चुनाव के लिए अब तक 276 नामांकन दाखिल

मध्य प्रदेश के 18 जिलों में 46 नगरीय निकायों में हो रहे चुनाव के लिए अभी तक पार्षद पद पर 276 लोगों ने नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं। जिन लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं, उनमें 146 पुरुष और 130 महिला अभ्यर्थी हैं।
यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सागर जिले में 12, सिंगरौली में 6, शहडोल में 55, अनूपपुर में 52, उमरिया में 1, डिंडोरी में 6, मण्डला में 4, बालाघाट में 1, सिवनी में 21, छिंदवाड़ा में 11, बैतूल में 8, रायसेन 8, खण्डवा में 11, खरगोन में 45, झाबुआ में 25 और रतलाम जिले में 10 अभ्यर्थी नामांकन पत्र भर चुके हैं। नामांकन पर्चे भरने की अंतिम तारीख 12 सितंबर हैं और अगले दिन 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितम्बर को होगी।
इन निकाय में हो रहे चुनाव
सागर जिले की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवाँ, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और रतलाम जिले की नगर परिषद सैलाना।
Leave a Reply