बंगलादेश में पुराने ढाका में हुसैनी डालन के सामने आज सुबह हुए देसी बम के विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और करीब 80 घायल हुए हैं। ये पहला मौका है जब शिया समुदाय पर ये हमला हुआ है।
यह पहला मौका है जब शिया समुदाय पर हमला हुआ है। हमला उस समय हुआ, जब शिया समुदाय के लोग आशुरा के मौके पर ताजि़या निकाल रहे थे। बंग्लादेश में ब्रिटेन के उच्चायुक्त रॉबर्ट गिब्सन ने हमले की निन्दा करते हुए कहा कि इस प्रकार की हिंसक घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अमेरिकी राजदूत ने भी हमले की निन्दा करते हुए कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक सौहार्द और सहिष्णुता की लम्बी परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ऐसे दुखद समय पर अमेरिका, बांग्लादेश सरकार और वहां के लोगों के साथ है। त्वरित कार्रवाई बटालियन के अतिरिक्त महानिदेशक कर्नल जिया उल अहसान ने कहा कि वे सबूतों को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि शायद विस्फोट अफरातफरी फैलाने के लिए किया गया होगा। पुलिस ने घटनास्थल से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
Leave a Reply