अशूरा-ए-मुहर्रम के मौके पर आज देश के विभिन्न हिस्सों में ताज़िए निकाले जा रहे हैं

अशूरा-ए-मुहर्रम के मौके पर आज देश के विभिन्न हिस्सों में ताज़िए निकाले जा रहे हैं और मातम मनाया जा रहा है।जम्‍मू-कश्‍मीर में मुहर्रम के दसवें दिन के जुलूसों को ध्‍यान में रखते हुए श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों में अधिकारियों ने प्रतिबंध लगाया है। शिया समुदाय के लोग हजरत मुहम्‍मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मातम मना रहे है। मध्‍य कश्‍मीर क्षेत्रमध्‍य

 कानून और व्‍यवस्‍था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एहतियातन जुलूस को परंपरागत मार्ग से जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

प्रतिबंध वाले क्षेत्रों में सामान्‍य जनजीवन प्रभावित है। तमाम श्रीनगर के अलावा बडगाम,बांदीपोराअनंतनाग और पुलवामा और घाटी के अन्‍य शिया आबादी वाले क्षेत्रों में शोक रैलियां और ताजिये जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाले जा रहे हैं। अभी तक किसी भी क्षेत्रसे किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।  1988 से श्रीनगर में आठवें और दसवेंमुहर्रम के रिवायती जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बीचअलगाववादी नेतासैयद अली गिलानीमीरवाइज उमर फारूखशब्‍बीर शाह और नईम खान लगातार अपनेघरों के अंदर हिरासत में है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today