सिक्किम में पाक्योंग उपमंडल में जल्दी ही अपनी किस्म का पहला मसाला पार्क खोला जाएगा। तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस प्रस्तावित पार्क में जैविक रूप से उगाए गए मसालों के प्रसंस्करण और विपणन की सुविधा होगी।
सिक्किम सरकार ने राज्य में रासायनिक खादों और कीटनाशकों के प्रयोग पर पहले ही रोक लगा रखी है। दोषी पाए जाने वालों को जुर्माने के साथ ही साथ कारावास की भी सज़ा मिल सकती है। इनके प्रवेश को रोकने के लिए सिक्किम पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित चैकपोस्टों, रंगपोत तथा मल्ली में एक–एक विशेष इकाई स्थापित की गयी है। इनमें से हरेक में दो आर्गेनिक रेगुलेटरी इंस्पेक्टर तथा पांच अन्य कर्मचारी तैनात रहते हैं। राज्य का कृषि तथा बागवानी विभाग सिक्किम ऑर्गेनिक मिशन के तहत साढ़े सत्तावन हज़ार हेक्टेअर ज़मीन के प्रमाणीकरण के बहुत नज़दीक पहुंच चुका है।
Leave a Reply