दिल्‍ली में दो बच्चियों के साथ सामुहिक दुष्‍कर्म

दिल्‍ली में दो बच्चियों के साथ कल हुए सामुहिक दुष्‍कर्म के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्‍हें आज दिल्‍ली की एक अदालत ने चौदह दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना के मद्देनजर कल उपराज्‍यपाल नजीब जंग से मुलाकात करेंगे। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का समय मांगा है। श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली पुलिस नागरिकों की सुरक्षा करने में विफल हो गई है। श्री केजरीवाल ने पूछा कि महिलाओं के प्रति अपराधों को रोकने के लिए प्रधानमंत्री और उपराज्‍यपाल ने क्‍या कदम उठाए हैं। वे अस्‍पताल में भर्ती बच्चियों को देखने गए। श्री केजरीवाल ने कहा कि शहर में सुरक्षा का माहौल बनाने की जिम्‍मेदारी पुलिस की है। उन्‍होंने कहा कि बच्चियों के साथ बार-बार हो रही दुष्‍कर्म की घटनाएं शर्मनाक और चिंताजनक हैं। दिल्‍ली पुलिस को केंद्र के अधीन बताते हुए उन्‍होंने प्रधानमंत्री से ऐसे मामलों में व्‍यक्तिगत रूप से हस्‍तक्षेप करने का आग्रह किया। श्री केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।

दिल्‍ली सरकार अपनी तरफ से चुप नहीं रहने वाली जो कुछ भी हम कर सकते हैं करेंगे और इसमें सरकार कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगी। हम दिल्‍ली के लोगों को सुरक्षा देने के लिए तैयार है। हमें दिल्‍ली पुलिस दो हम ठीक करके दि‍खा देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today