थोक मुद्रास्फीति की दर में सितंबर में मामूली वृद्धि हुई। यह शून्य से चार दशमलव पांच चार प्रतिशत नीचे रही। अगस्त में यह चार दशमलव नौ पांच प्रतिशत थी। पिछले नवंबर से ही थोक मुद्रास्फीति में गिरावट का रूख है। पिछले वर्ष सितंबर में मंहगाई की दर दो दशमलव तीन आठ प्रतिशत थी।
खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति बढ़कर सितंबर में शून्य दशमलव छह नौ प्रतिशत हो गई। अगस्त महीने में यह शून्य से एक दशमलव एक तीन प्रतिशत नीचे थी। इस दौरान प्याज और दाल मंहगे हुए। सिंतबर में दालों की कीमत 113 दशमलव सात प्रतिशत बढ़ी, जबकि प्याज की मुद्रास्फीति में 38 दशमलव पांच छह प्रतिशत वृद्धि हुई।
सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर चार दशमलव चार एक प्रतिशत तक पहुंच गई। अगस्त में यह वृद्धि तीन दशमलव सात चार प्रतिशत थी।
Leave a Reply