राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और संग्रहालय का निर्माण के लिए पांच सौ करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। नई दिल्ली में कैबिनेट की बैठक में कल यह फैसला किया गया। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि स्वाधीनता के बाद देश सेवा में प्राण न्यौछावर करने वाले साढ़े 22 हजार सैनिकों की स्मृति में इसका निर्माण किया जायेगा।
पूर्व सैनिकों के संयुक्त मोर्चे के सलाहकार मेजर जनरल सतवीर सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया है।भारत का अपना मारटियर्स मेमोरियल इंडीपेंडेंस से नहीं है। इसकी डिमांड टाइम टू टाइम चलती रही। सरकारों ने कोशिश की लेकिन ग्राउंड पर मैटिरियलराइज नहीं हो सके। ये बाकी देश जो अपने मारटियर्स को याद करते हैं ऐसा चिन्ह इंडिया गेट के ऊपर अभी तक भारत ने अपना नहीं बनाया । तो अभी ये कैबिनेट डिसिजन हुआ है और इसकी इन्फोरमेशन पूरे भारत वासियों को और पूरे मुल्क को इसके बारे में टाइम टू टाइम प्रोग्रेस इसकी देनी चाहिए। ये देश के लिए जरूरी है हम इसका स्वागत करते हैं।
Leave a Reply