मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रूपया आज 79 पैसे के उछाल से 65 रूपये 67 पैसे प्रति डालर के स्तर पर दर्ज हुआ। रूपये में पिछले दो वर्षों में एक दिन में हुई यह सर्वाधिक बढत है। इस बढत से रूपया पिछले एक माह के सबसे ऊंचे स्तर पर दर्ज हुआ।
आज भारतीय शेयर बाजारों में काफी बड़ा उछाल आया, उसका मुख्यत: कारण यू.एस में फेडरल रिजर्व का यह फैसला था कि वह वहां अभी इंट्रेस्ट रेट नहीं बढ़ायेंगे। यू.एस सेंट्रल बैंक के इस फैसले की वजह से यू.एस. डॉलर में काफी गिरावट आई। उसके बनिस्पत भारतीय रुपए में काफी मजबूती देखी, करीब 80 पैसे की तेजी आई। इसका सीधा फायदा शेयर बाजारों को भी हुआ क्योंकि फॉरेन इन्वेस्टरर्स का पैसे आने की उम्मीदें बढ़ी हैं।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज एक प्रतिशत के उछाल से 255 अंक बढकर 26 हजार 219 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 508 अंक तक की तेजी नजर आई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक दशमलव एक प्रतिशत की बढत से 83 अंक बढकर सात हजार 982 के स्तर पर दर्ज हुआ।
Leave a Reply