मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार में लिप्त एक और अधिकारी के यहां लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना ने छापा मारा तो पता चला कि खनिज अफसर ने 30 साल की नौकरी में उसने इंदौर, उज्जैन, धार में कई संपत्ति बना ली। अपने-अपने बेटे व अन्य लोगों के नाम से उसकी संपत्ति मिलने की संभावना है।
देवास जिले में इन दिनों पदस्थ मोहन सिंह खतेड़िया जिला खनिज अधिकारी है। उसकी 1991 में सरकारी नौकरी लगी थी और तब से वह इंदौर, धार, देवास में पदस्थ रहा। उसके यहां अनुपातहीन संपत्ति को लेकर आज सुबह लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना ने छापा मारा। इंदौर में उसके तीन ठिकानों तथा एक उज्जैन के ठिकाने पर छापे की कार्रवाई अलग-अलग टीमों द्वारा की जा रही है।
बेटे के नाम रेडी मिक्स क्रेशर प्लांट
छापे की कार्रवाई पीथमपुर स्थित खतेड़िया के बेटे के नाम के एक गिट्टी क्रांक्रीट रेडी मिक्स क्रेशर प्लांट पर भी चल रही है। यहां बड़ी मशीनें जिनके दस्तावेजों को लोकायुक्त पुलिस खंगाल रही है। अभी खतेड़िया का वेतन करीब डेढ़ लाख रुपए प्रति माह है लेकिन उसकी कुल सेवा अवधि के वेतन-भत्तों से तीन गुना ज्यादा उसकी संपत्ति होने की शिकायत की जांच की जा रही है। इंदौर, उज्जैन, धार में उसकी संपत्ति की जांच की जा रही है कि कौन-कौन सी संपत्ति है। उसके बैंक खातों, बीमा पॉलिसी, अन्य निवेशों के दस्तावेजों को भी लोकायुक्त पुलिस तलाश कर रही है।
Leave a Reply