मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम सरकार में 26 फरवरी 2025 को 251 बेटियों का विवाह कराया जाएगा जिनमें 108 वे आदिवासी बेटियां शामिल हैं जिनकी न माता हैं और न पिता। बागेश्वर धाम सरकार में विवाह कराने के लिए 15 दिसंबर तक पंजीयन किया जा रहा है और यहां विवाह में बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कन्यादान करेंगे। पढ़िये रिपोर्ट।
छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा गंज बमीठा सिद्धपीठ श्रीश्री 1008 श्री बागेश्वर धाम सरकार धार्मिक स्थान से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का शुभारंभ 21 नवंबर 2024 से किया है। इसका समापन 29 नवंबर को निवाड़ी जिले के ओरछा धाम स्थित श्री राम राजा सरकार मंदिर में हुआ है। यहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घोषणा की कि वे 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन 251 कन्याओं बेटियों का विवाह कराने जा रहे हैं। जिसकी पंजीयन तिथि 15 दिसंबर रखी गई है। इस विवाह समारोह में 108 बेटियां आदिवासी हैं जिनके माता-पिता नहीं हैं। उनको सबसे पहले स्थान देंगे। उनके धर्म पिता बनाकर कन्यादान करेंगे। आर्थिक दृष्टि से कमजोर दिव्यांग जोड़ों को भी इसमें स्थान मिलेगा श्री श्री 1008 श्री बागेश्वर धाम सरकार ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के दिन छह सालोंसे यह आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 2019 में 21 जोड़ों के विवाह से हुई थी।
महाशिवरात्रि पर कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन
बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाशिवरात्रि के दिन ही बागेश्वर धाम में कैंसर रोग से पीड़ित गरीब लोगों की मदद के लिए कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन भी करेंगे। कैंसर हॉस्पिटल के माध्यम से बुंदेलखंड सहित देश के विभिन्न अंचलों के गरीब पीड़ित परेशान अनाथ की मदद की जाएगी। मरीजों का उपचार धाम द्वारा किया जाएगा।
Leave a Reply