ऑस्ट्रेलिया में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का आठवां दिन आज भारत के लिए पदकों की सौगात ले कर आया। आज भारत ने दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य के साथ कुल सात पदक जीते।
कुश्ती में सुशील कुमार ने पुरुषों के 74 किलो भार वर्ग में और राहुल अवारे ने 57 किलो भार में स्वर्ण पदक जीते। सुशील ने 74 किलो भार वर्ग में दक्षिण अफ्रीका के पहलवान को बेहतर तकनीक के आधार पर 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
उधर राहुल अवारे ने 57 किलो भार वर्ग के फाइनल में कैनाडा के पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 15 -7 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
बबीता कुमारी फोगाट ने महिलाओं के 53 किलो वर्ग में रजत पदक जीतकर देश का मान बढाया।
जबकि महिलाओं के 76 किलो भार वर्ग के फ्री स्टाइल में किरण ने मॉरिशस की प्रतिद्वंदी को हराकर कांस्य पदक जीता।
Leave a Reply