2014 में कांग्रेस को हराने जिस बागी मलखान ने BJP का साथ दिया, वे आज कमलनाथ को CM बनने संकल्प ले रहे
Wednesday, 9 August 2023 11:09 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चंबल के बागी मलखान सिंह और बुंदेलखंड के शिक्षाविद पूर्व जिला शिक्षाअधिकारी संतोष शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ली। बागी मलखान सिंह ने 2014 में कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा को ज्वाइन किया था लेकिन आज वे कांग्रेस सरकार ही नहीं कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर कांग्रेस में आए। इसी तरह बुंदेलखंड के पूर्व जिला शिक्षाधिकारी संतोष शर्मा जनसेवा करने किसी राजनीतिक दल को ज्वाइन करना चाह रहे थे और पीसीसी के महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के संपर्क में आए तो कांग्रेस को हो लिए। पढ़िये रिपोर्ट।
अस्सी के दशक में चंबल के बीहड़ जिस बागी मलखान सिंह की गोलियों से गूंजते थे, आज वे कमलनाथ को सीएम बनाने का संकल्प ले रहे हैं। यह वही मलखान हैं जिन्होंने 2014 में कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा को ज्वाइन किया था लेकिन टिकट नहीं मिला तो चार साल बाद पार्टी छोड़ दी। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर में बागी मलखान सिंह को जब नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह लेकर पहुंचे तो उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए कमलनाथ को सीएम बनाने का संकल्प लिया। इसी मंच पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी के संतोष शर्मा ने भी कांग्रेस को जिताने और भाजपा के भ्रष्टाचार को उजागर करने का ऐलान करते हुए पार्टी की ज्वाइन की। कमलनाथ के मंच पर पीसीसी का कुप्रबंधन यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुप्रबंध की वजह से गड़बड़ा गया और मौसम साफ होने के बाद भी पीसीसी की सर्विस रोड के बजाय परिसर के छोटे से स्थान पर आयोजन किया गया। इस बार बिजली गुल तो नहीं हुई लेकिन पीसीसी ने जिस लाउड स्पीकर का इंतजाम किया था, वही बंद हो गया। कमलनाथ बोलने के लिए खड़े रहे और माइक ठीक ही नहीं। कांग्रेस नेता उसे ठोकते रहे। चंबल-बुंदेलखंड के लोगों को संदेश देने वाली इस भीड़ को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुप्रबंध पर नाराज होते भी देखा गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आष्टा में जी-न्यूज संवाददाता श्री प्रमोद शर्मा के साथ हुई घटना को संज्ञान लेते हुये, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के माध्यम से घटना की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश डीजीप - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भावांतर, केवल एक योजना नहीं किसानों के प्रति सरकार का श्रद्धाभाव है। भावांतर की राशि किसानों के अधिकार की राशि है। यह राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को रतलाम जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र के गांव सुजापुर में जावरा विधायक श्री राजेंद्र पांडेय एवं उनके परिवार द्वारा विकसित किए गए स्मृति कुंज में स्थापित म - 28/12/2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रसिद्ध कार्यक्रम मन की बात के 129वें संस्करण को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर जिले के शिप्रा में श्रवण किया। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानम - 28/12/2025
Leave a Reply