सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर से जबलपुर आने वाली बस में गांजा का पार्सल पैक होकर आया है जिसे लेने के लिए दो व्यक्ति अलग-अलग मोटर साईकिलों से घूम रहे है। सूचना पर तत्काल थाना माढ़ोताल तथा क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दीनदयाल बस स्टैंड के पास पहुँचकर पाया कि दो व्यक्ति बस के ऊपर चढ़कर सामान उतार रहे थे तथा बस के पास ही मुखबिर के बताए नम्बर की नीले रंग की एवेंजर मोटर सायकिल एवं टीव्हीएस स्टार खड़ी हुई थी। सामान उतार रहे दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों व्यक्ति बस का चालक एवं क्लीनर को पकड़ा गया।
पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अनिकेत उर्फ अन्नू पटेल पिता ओमप्रकाश पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिगौद थाना पनागर व अद्दू उर्फ आदित्य बर्मन पिता रामरतन बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी पुरानी तहसील के पास फूटाताल तिराहा थाना पनागर एवं बस चालकों ने मथुरा प्रसाद नामदेव पिता स्व.प्रेमनाथ नामदेव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम अंजनिया थाना बम्हनी जिला मण्डला व कमल सिंह पिता रामसिंह ठाकुर उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम आमाखोह परियट तिराहा के पास थाना खमरिया तथा क्लीनर ने सूरज उर्फ सुखचौन यादव पिता जियालाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी स्टेट बैंक के पास बरगी नगर थाना बरगी का होना बताया। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर तलाशी लेते हुए अनिकेत उर्फ अन्नू पटैल से एक खाकी रंग का कार्टून पार्सल जिसमे 20 नग खाकी रंग का टेप लगा हरी पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा नीले रंग एवेंजर मोटर सायकिल तथा अद्दू उर्फ आदित्य बर्मन से ओप्पो कंपनी का मोबाईल तथा मोटर सायकिल टीव्हीएस मोटर सायकिल एवं बस चालक मथुरा प्रसाद नामदेव से सेमसंग कपंनी का कीपैड मोबाईल व नगदी 23 हजार रुपये एवं कमल सिंह से टच स्क्रीन सेमसंग कंपनी का मोबाईल तथा नगदी 13 हजार 200 रुपये जप्त किए गए।
वजन करने पर 19 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख रूपये का एवं एक बस दो मोटर सायकिल पाँच नग मोबाईल एवं नगदी 36 हजार 200 रुपये जप्त करते हुये आरोपी (1) अनिकेत उर्फ अन्नू पटैल (2) अद्दू उर्फ आदित्य बर्मन (3) मथुरा प्रसाद नामदेव (4) कमल सिंह (5) सूरज यादव के द्वारा अपराधिक षङयंत्र रचकर बस व मोटर सायकिलो में एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा बस व मोटर सायकिलो में परिवहन करते पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर पाँचों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरापियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक सुश्री रीना पांडे शर्मा, उपनिरीक्षक श्री यदुवंश मिश्रा, श्री शिवगोपाल गुप्ता, आरक्षक श्री संतोष सिंह एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक श्री अजय पाण्डेय, श्री गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक श्री महेन्द्र पटेल, श्री ज्ञानेन्द्र, श्री राकेश बहादुर, श्री अमित दुबे, आरक्षक श्री बलराम पाण्डेय, श्री महेश कहार तथा आरक्षक श्री खुमान पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply