-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
होशंगाबाद एसपी के साले राघवेंद्र व चूड़ी व्यापारी पीयूष के ठिकानों पर आयकर छापे
होशंगाबाद एसपी संतोष सिंह गौर के साले और व्यापमं घोटाले से जुड़े बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर व चू़ड़ी व्यापारी का पुश्तैनी धंधा करने वाले पीयूष गुप्ता तथा उनसे जुड़े दर्जनभर लोगों के 20 ठिकानों पर आयकर ने छापे मारे। आयकर की ढाई सौ लोगों की टीम ने अलसुबह पौने छह बजे कार्रवाई शुरू की और दिनभर चली जिसमें 100 से ज्यादा संपत्ति के रिकॉर्ड व नकद राशि एक करोड़ रुपए मिली है।
आयकर विभाग के ढाई सौ अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिसकर्मियों को साथ लेकर फैथ बिल्डर के राघवेंद्र सिंह तोमर और एए एंड एए एंड कंपनी के मालिक पीयूष गुप्ता के यहां कार्रवाई शुरू की। महेंद्र गोधा, नसीमुद्दीन फारुकी, विपिन जैन, पूनम गुप्ता, समरीन खान सहित कुछ अन्य लोगों के यहां आयकर छापे मारे गए। आयकर ने भोपाल के अलावा सीहोर में भी इनके ठिकाने पर कार्रवाई की। आयकर की टीमों को राघवेंद्र सिंह और पीयूष गुप्ता के यहां से पांच बैंक लॉकर का रिकॉर्ड भी मिला है जिन्हें अभी खोला नहीं गया है। इनके यहां अलग-अलग जगह से करीब एक करोड़ रुपए की नकदी भी मिली है जिसके रिकॉर्ड की जांच की जा रही है कि वह सही है या गलत ढंग से कमाई गई राशि है। राघवेंद्र सिंह तोमर के रातीबड़ क्षेत्र में दो क्रिकेट ग्राउंड हैं जिनमें कई नामी क्रिकेटर भी मेहमान के रूप में आ चुके हैं। इन लोगों के हाउसिंग प्रोजेक्ट, कई अपार्टमेंट, सैकड़ों एकड़ जमीनें, होटलों के दस्तावेज भी जप्त किए गए हैं।
Leave a Reply