मध्य प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट के एक स्टोर कीपर के लोकायुक्त पुलिस की दो टीमों ने विदिशा के लटेरी व भोपाल के ग्रीन वेली कॉलोनी में एकसाथ छापे मारे। छापे में उसके घर कुबेर के खजाने की तरह संपत्ति और नोटों की गड्डियां निकलने से लोकायुक्त पुलिस की टीम हतप्रभ रह गई। अब तक स्टोर कीपर के घर 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। पढ़िये रिपोर्ट।
विदिशा जिले की लटेरी के अशफाक अली पुत्र मुस्ताक अली 38 साल से हेल्थ डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं और राजगढ़ जिला चिकित्सालय में वे स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ रहे। उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला था जिसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। आज उनके लटेरी व भोपाल के निवास पर एकसाथ लोकायुक्त पुलिस की टीमों ने छापे मारे।
अभी तक की जांच में 16 अचल संपत्ति मिली बताया जाता है कि सुबह से दोपहर तक की जांच पर अशफाक अली उनके पुत्र जीशान अली, शारिक अली, पुत्री हिना कौसर और पत्नी श्रीमती राशिदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों की क्रय संबंधी अभिलेख प्राप्त हो चुके थे। जिनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए हैं। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही है। लटेरी में चार भवन जिसमें एक 14000 स्क्वायर फीट पर निर्माणाधीन शॉपिंग कंपलेक्स तथा लगभग 1 एकड़ जमीन पर करीब 2500 वर्गफीट का आलीशान मकान बनाए जाने की जानकारी मिली है। उनके द्वारा लटेरी में मुश्ताक मंजिल नाम से एक तीन मंजिला भवन भी बनवाया गया है जिसमें प्राइवेट स्कूल किराए पर संचालित किया जा रहा है। 21 लाख नकदी की गिनती मशीन से हुई भोपाल स्थित मकान में सर्च के दौरान काफी मात्रा में नगदी प्राप्त हुई है जिसकी गिनती नोट गिनने की मशीन से की गई। यह करीब 21 लाख रुपए बताई जा रही है। कई आलमारियां खोली गईं जिनमें से ज्यादातर में सोने-चांदी के जेवरात, कीमती घड़ियां, अन्य कीमती सामान निकले हैं। जेवरात व कीमती सामान का मूल्यांकन चल रहा है। मोटेतौर पर 40 लाख रुपए की ज्वेलरी मिलने की जानकारी सामने आई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आष्टा में जी-न्यूज संवाददाता श्री प्रमोद शर्मा के साथ हुई घटना को संज्ञान लेते हुये, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के माध्यम से घटना की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश डीजीप - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भावांतर, केवल एक योजना नहीं किसानों के प्रति सरकार का श्रद्धाभाव है। भावांतर की राशि किसानों के अधिकार की राशि है। यह राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को रतलाम जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र के गांव सुजापुर में जावरा विधायक श्री राजेंद्र पांडेय एवं उनके परिवार द्वारा विकसित किए गए स्मृति कुंज में स्थापित म - 28/12/2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रसिद्ध कार्यक्रम मन की बात के 129वें संस्करण को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर जिले के शिप्रा में श्रवण किया। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानम - 28/12/2025
Leave a Reply