-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
हुबली-हजरत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्स. ट्रेन

रेल मंत्रालय द्वारा हुबली और हजरत निजामुद्दीन के बीच एक साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने का फैसला किया गया है। इस ट्रेन का लाभ भोपाल रेल मंडल के इटारसी, रानी कमलापति स्टेशनों को लाभ मिलेगा। इन स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी।
गाड़ी संख्या 20657 हुबली-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से हर शुक्रवार को यह ट्रेन हुबली स्टेशन से रात 23 बजकर 50 मिनिट पर चलेगी और तीसरे दिन यानी रविवार को रात 12 बजकर 48 मिनिट पर इटारसी और फिर रात दो बजकर चार मिनिट पर रानी कमलापति स्टेशनों पर पहुंचेगी। यह ट्रेन पूर्वान्ह दस बजकर 40 मिनिट पर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20658 हजरत निजामुद्दीन-हुबली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से प्रति रविवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर तीन बजकर 55 मिनिट से रवाना होकर अगले दिन सोमवार को रात 12 बजकर दस मिनिट पर रानी कमलापति स्टेशन आएगी। रात को एक बजकर 38 मिनिट पर ही इटारसी पहुंचेगी और तीसरे दिन सुबह चार बजे हुबली स्टेशऩ पहुंचेगी।
कोच काम्पोजिशनः
गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 पैंट्रीकार, 01 पार्सलवान, 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट:
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में गडग जंक्शन, बादामी, बागलकोट, बगेवाड़ी रोड, बीजापुर, सोलापुर, कुरदुवाड़ी जंक्शन, दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर एवं आगरा कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।
Leave a Reply