-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
हिंदी के स्वाभिमान की बहाली के अभियान का सूत्रपात करेंगे गृहमंत्री शाहः शर्मा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हिंदी भाषा में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ करेंगे। शाह का यह कार्यक्रम उन औपचारिक कार्यक्रमों की तरह नहीं है, जैसे कि आजादी के बाद के 70 सालों तक देश में होते रहे हैं। यह कार्यक्रम देश-विदेश में हमारी मातृभाषा के गौरव की पुनर्स्थापना के अभियान की शुरुआत है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि इस अभियान की शुरुआत मध्यप्रदेश से हो रही है, जिसके लिए मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं।
यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हमेशा से भारत और भारतीय भाषाओं के गौरव की पुनर्स्थापना के लिए प्रयासरत रही हैं। 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के आते ही इस दिशा में योजनाबद्ध प्रयास शुरू कर दिए गए थे। वर्ष 2020 में घोषित नई शिक्षा नीति में भी इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं को अब और अपमानित न होना पड़े तथा उन्हें वह सम्मान मिले, जिससे पहले ब्रिटिश सरकार और आजादी के बाद देश में शासन करने वाली कांग्रेसी सरकारों ने उन्हें वंचित कर रखा था।
शर्मा ने कहा कि अनेक लेखकों, साहित्यकारों की जन्मभूमि और कर्मभूमि रहा मध्यप्रदेश हिंदी के गौरव की पुनर्स्थापना के अभियान में भी अग्रदूत की भूमिका में है, यह मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रयासों से संभव हो सका है। शर्मा ने आशा जताई कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह एवं मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने का यह कार्यक्रम अंग्रेजी की अनिवार्यता के मिथक को तोड़ेगा और देश-प्रदेश में हिंदी भाषी युवाओं की प्रतिभा को उभारकर उन्हें उचित अवसर प्रदान करेगा।
Leave a Reply