राजधानी के मिसरोद के अजय पाटीदार ने गुजरात में पाटीदार समाज के आरक्षण आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल पर रतलाम की महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने और समाज के विधायकों की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने महेंद्र चौधरी पर जिस संस्था का पंजीयन निरस्त हो चुका है, उसका अध्यक्ष बताकर चंदा वसूल रहे हैं। इस संबंध में अजय ने महाराणा प्रताप नगर पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है।
रतलाम में रविवार को आयोजित पाटीदार समाज की महापंचायत को लेकर अजय पाटीदार ने यह शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल भड़काऊ भाषण देकर पाटीदार समाज के लोगों को उकसा रहे हैं। उन्होंने समाज के विधायकों को गद्दार कहकर उनकी छवि खराब की है।
उन्होंने शिकायत में पुलिस से मांग की है कि इसलिए हार्दिक पटेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं मध्यप्रदेश के महेंद्र चौधरी पर फर्जी तरीके से मप्र पाटीदार समाज संस्था का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2004 में इस संस्था का पंजीयन ही निरस्त हो चुका है फिर कैसे चौधरी इसका प्रांतीय अध्यक्ष बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि चौधरी संस्था के नाम पर जमकर चंदा वसूली कर रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करे।
Leave a Reply