हार्दिक पटेल आज नीमच आएंगे, विशाल किसान महा पंचायत

मंदसौर जिले के नारायणगढ में मध्‍यप्रदेश पाटीदार समाज संगठन के तत्‍वाधान में विशाल किसान महा पंचायत का आयोजन 16 जुलाई को होने जा रहा है किसानों की यह लड़ाई गुजरात पटेल आरक्षण आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक हार्दिक पटेल के नेतृत्व और नीतिश कुमार के संरक्षण में लड़ी जाएगी।

जिलाध्‍यक्ष महेश पाटीदार ने बताया कि उदयपुर से हार्दिक पटेल 16 जुलाई रविवार को उदयपुर से निम्‍बाहेडा बायपास पर सड़क मार्ग द्वारा पहुंचेंगे जिसके एक विशाल 300 गाडियों के काफिले के साथ नीमच के लिये रवाना होगें। उनके साथ पटेल नव निर्माण सेना के राष्‍ट्रीय महासचिव एंव जेडीयू के महासचिव राजस्‍थान के प्रभारी अखिलेश कटियार व एमपी प्रभारी गेहरीलाल डांगी भी मौजूद रहेगें

हार्दिक पटेल विशाल रोड शो के काफीले के साथ निम्‍बाहेडा से कनावटी होते हुवे कलेक्‍ट्रेट चौराहे से सीधे सीआरपीएफ चौराहे स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगें जहां बडी संख्‍या में पाटीदार समाज के लोग मौजूद रहेगें जहा से हार्दिक पटेल का काफिला सीआरपीएफ चौराहे से होता हुआ विजय टॉकिज, फोरजीरो, कमल चौक, फव्‍वारा चौक से नारायणगढ के लिये रवाना होगा हार्दिक पटेल का जगह जगह विभिन्‍न स्‍वागत किया जायेगा

वही नीमच जिला पाटीदार व्‍यपारी भी अपनी दुकाने बंद रखेगें और इस विशाल किसान महापंचायत में भाग लेगें पाटीदार समाज ने सभी समाजजनों व किसानों से आग्रह किया है कि अपने साथ अपना रेनकोट एंव छाता लेकर आए आंधी तूफान हवा बरसात के आने पर भी विचलित हुऐ बिना इस किसान महापंचायत को किसान सफल बनाये.

हर्कियाखाल चौराहे व पालसोडा में किसान व पाटीदार समाज के साथ विभिन्‍न संगठनों द्वारा हार्दिक पटेल के काफिले का भव्‍य स्‍वागत किया जायेगा उनके इस दौरो को लेकर किसानों व पाटीदार समाज के लोगों में भारी उत्‍साह है इसके बाद हार्दिक का रोड शो के साथ ये काफिले के मंदसौर स्थित नारायणगढ़ पहुंचेगा जहा रविवार को सुबह 11 बजे होने वाली किसान महापंचायत को संबोधित करने जाएंगे।

महापंचायत में उदयपुर, प्रतापगढ़, मंदसौर, रतलाम, नीमच सहित कई जिलों के पटेल-पाटीदार अन्य समाजों के किसान नेता सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today