देश भर में किसानों द्वारा आज हाईवे पर चक्का जाम किया| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मिसरोद पर बड़ी संख्या में किसानों ने पहुंचकर जाम किया| हाईवे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया| भोपाल के 11 मील तिराहे पर हाईवे जाम करने पहुंचे किसान नेता शिवकुमार शर्मा कक्काजी को उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। नेशनल हाईवे 12 जाम कर किसानों ने प्रदर्शन किया| भोपाल के 11 मील तिराहे पर हाईवे जाम करने पहुंचे किसान नेता शिवकुमार शर्मा कक्काजी को उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान कक्काजी ने कहा है कि योग दिवस पर देश में योग होगा लेकिन किसानों ने शवासन किया| मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर , रीवा, राजगढ़, जबलपुर से बड़े चक्काजाम की सूचना है| फिलहाल पहले की तरह अभी तक किसी प्रकार केउग्र प्रदर्शन की सूचना नहीं आयी है|
Leave a Reply