मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को अब छह माह ही शेष बचे है। ऐसे में अब मतदाताओं से मेलजोल ओर उनकी पूछ-परख भी बढ़ती जा रही है। चुनावी बेला में हर कोई नेता और विधायक अपनी- अपनी विधानसभाओं में सक्रिय नजर आ रहे है। वहीं प्रदेश के आदिवासी नेता एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गंधवानी विधायक उमंग सिंघार अलहदा नेता हैं जो कर्नाटक विधानसभा चुनावों में व्यस्त रहते हुए भी विधानसभा गंधवानी के लोगों से लगातार मेलजोल रखने के साथ उनकी समस्याओं से भी रूबरू हो रहे है।
वर्चुअल बैठक के जरिये दी पेयजल टैंकर, डीपी की सौगात गंधवानी विधायक उमंग सिंघार वैसे तो शुरू से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते है। अब वे हाईटेक नजर आ रहे है। विधायक सिंघार ने एक हजार किलो मीटर दूर से कर्नाटक से ही अपने लोगो से एक स्क्रीन लगी हाईटेक गाड़ी से उनके ग्राम में ही वर्चुअल बैठक कर बातचीत की। विधायक ने ग्रामीणों से राम-राम कर उनके हाल चाल जाने एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। वर्चुअल चर्चा में विधायक सिंघार ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में विद्युत डीपी की स्वीकृति के साथ पेयजल के लिए टैंकर भी वितरण किये।
टेक्नालॉजी ऐसी, जैसे विधायक ग्रामीणों बीच
पूर्व मंत्री एवं आदिवासी नेताओं को सरकार का कहना है कि टेक्नोलॉजी युग में गंधवानी की जनता जनार्दन को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि उनका विधायक उनसे दूर हैं। उन्हें दूर रहकर पास होने का एहसास दिलाने के लिए हमने नई ‘पहल’ शुरू की है। इस नई ‘पहल’ के सहारे हम लगातार जनता-जनार्दन से संवाद कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं और उसका निराकरण भी करवा रहे हैं। मैंने इस स्क्रीन लगे वाहन के माध्यम से गांवों तक पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं के साथ उनके सुख- दुःख को भी जान रहा हूं। मुझे वर्तमान में पार्टी नेतृत्व ने कर्नाटक चुनाव को लेकर 15 दिनों से अधिक समय की जिम्मेदारी दी है। जिसे भी निभाना है और अपनी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के दायित्व का भी जिम्मेदारी से निर्वहन करना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि हिन्दी हमारे लिए भाषा के साथ देश के गौरवशाली इतिहास व परंपराओं की अव - 10/01/2026
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के 132 केवी करेरा (शिवपुरी) सबस्टेशन के माध्यम से मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह का ब्लैक स्टार्ट मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यह अभ्यास - 10/01/2026
Leave a Reply