जबलपुर में आज एक वकील अनुराग साहू की आत्महत्या की घटना के बाद हाईकोर्ट में हंगामा मच गया। वकील अपने साथी की लाश को लेकर अदालत परिसर में पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस से वकीलों की झूमा-झटकी भी हुई।
जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत करने वाले अनुराग साहू ने आज दोपहर करीब पौने चार बजे फांसी लगाई थी। साहू के शव को लेकर उनके साथी वकील हाईकोर्ट पहुंच गए और परिसर में लाश के साथ प्रदर्शन करने लगे। कोर्ट परिसर में लेकर वकील शव को लेकर नीचे ऊपर पहुंच गए। इन लोगों ने न्यायाधीश की कोर्ट रूम में प्रवेश करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रोका। यहां पुलिस व वकीलों के बीच झड़प हुई और इससे न्यायालय परिसर में कई सामग्री में तोड़फोड़ भी हुई। प्रदर्शन के दौरान दो अन्य वकीलों ने आत्महत्या की कोशिश की जिनमें से एक ने पहली मंजिल से कूदने का प्रयास किया तो दूसरे ने हाथ की नस काटने की कोशिश की। हालांकि इस घटना को लेकर शाम तक कोई भी अधिकृत रूप से जानकारी मिली थी जबकि सोशल मीडिया पर इसके वीडियो और तस्वीरें व समाचार तेजी से वायरल हुए।
Leave a Reply