हाईकोर्ट का आदेश देखकर बैरंग लौटा दल

भाजपा पार्षद की दंबगाई के चलते जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे कब्जा हटाने
छिंदवाड़ा। नगर निगम में भाजपा पार्षदों की दबंगाई अब चरमोत्कर्ष पर नजर आ रही है। आए दिन नगर निगम के शासकीय कार्यो में बढ़ती दखलांजी और शासकीय नियमों को ताक पर रखकर अन्य गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक बड़ा मामला शहर के नागपुर रोड स्थित त्रिवेदी कंपाउंड में देखने को मिला जहां भाजपा पार्षद और जल प्रदाय विभाग के सभापति संतोष राय द्वारा बड़ी दबंगता के साथ बिना किसी शासकीय आदेश के जेसीबी मशीन सहित कब्जा हटाने पहुंच गए। जहां परिवादी लताबाई धुर्वे सहित अन्य सात परिवारों के विरोध के चलते तथा बड़े विवाद की स्थिति बनते देख दल-बल को उलटे पांव वापस आना पड़ा। इसी बीच भाजपा पार्षद द्वारा तीखी-नोक झोक के साथ धमकी भी दी गई।
यह है मामला
त्रिवेदी नागपुर रोड स्थित त्रिवेदी कंपाउंड रोड से लगी हुई कीमती जमीन है। जिसमें लगभग 60 वर्षो से सात परिवार निवास कर रहा है। ये परिवार कभी त्रिवेदी कंपाउंड के मालिकों के यहां नौकरी किया करते थे और सर्वेंट क्वाटर के रूप से यह घर दिए गए थे, परंतु एक समय के साथ जब त्रिवेदी कंपाउंड का बटबारा हुआ तो यह हिस्सा भी बांटा गया तथा इन गरीब परिवारों पर कब्जा छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा। न्यायालय की शरण में गए इन परिवारों के पास हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इन्हें यथावत उसी स्थान पर रहने का आदेश पारित किया है। इसके बावजूद त्रिवेदी कंपाउंड के मालिक आए दिन विवाद खड़ा कर इन्हें यहां से हटने के लिए दबाव बनाते रहे हैं। गुरुवार की यह घटना भी इसी षडयंत्र की परीणिती है। जहां त्रिवेदी कंपाउंड के मालिकों ने दबंग भाजपा नेता के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम देने का प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today