छोला मंदिर थाना क्षेत्र के पास एक हवलदार की पत्नी को उसके मायके पक्ष के रिश्तेदारों ने ही जिंदा आग में झोंक दिया। वे महिला के भैया और भाभी को तलाश रहे थे लेकिन जब वे नहीं मिले तो उन्होंने उसे घर सहित आग में झोंक दिया।
महाराणा प्रताप नगर थाना में पदस्थ मनीष चौधरी नामक व्यक्ति की पत्नी भावना रात को घर में थी तभी उसके मायके पक्ष से ताऊ के घर वाले आए। उन्होंने भावना से उसके भाई विमलेश व भाभी सोनम के बारे में पूछताछ की। जब वे वहां नहीं मिले तो उन्होंने घासलेट उडेलकर घर में आग लगा दी। भावना को भी उस आग में जलता छोड़कर भाग गए।
पुलिस में दर्ज कराए मृत्यु पूर्व बयानों में भावना ने आग लगाने वालों में भिखारी लाल, जीतेंद्र, अरविंद, निर्मल और रोहित का नाम लिखाया है। पुलिस इसके आधार पर आरोपियों की पकड़ा-धकड़ी के लिए बाड़ी और आसपास के स्थानों पर दबिश दे रही है।
Leave a Reply