हर घर तिरंगा अभियान में लगी चित्र प्रदर्शनी का समापन

हर घर तिरंगा अभियान और स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का आज औपचारिक रूप से समापन हो गया । यह प्रदर्शनी 15 अगस्त से आज 17 अगस्त 2022 तक प्रदर्शित की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वाधीनता से संबंधित चित्रों के माध्यम से आजादी के विषय में जानकारी प्राप्त की । आज आयोजित समापन समारोह में मुख्य रूप से पद्मश्री डॉ विजय दत्त श्रीधर और वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल उपस्थित थे।

वरिष्ठ पत्रकार श्री श्रीधर ने कहा कि किशोरावस्था में सीखा हुआ ज्ञान उम्र भर काम आता है। शहीदों के कार्यों ,उनके बलिदान को हम आज अपने दिल , दिमाग में संजो लें । उन्होंने कहा कि यह आजादी आसानी से नहीं मिल गई थी। इसमें भारत के अमीर गरीब ,शहरी ,ग्रामीण और वनवासी आदि वर्ग ने अथक परिश्रम किया था और अंग्रेजों के जुल्म सहे। श्री श्रीधर जी ने स्वाधीनता आंदोलन में भोपाल में हुई आजादी से संबंधित घटनाओं का भी जिक्र किया।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े मध्यप्रदेश के संदर्भ को उन्होंने याद करते हुए कहा मध्यप्रदेश में स्वाधीनता आंदोलन के समय की अनेक ऐसी घटनाएं हैं जो राष्ट्रीय महत्व की हैं जिन्हें हम कभी भुला नहीं सकते। उन्होंने मध्यप्रदेश के जलियांवाला बाग , चरण पादुका कांड, मध्य प्रदेश के वीर सेनानियों का नई पीढ़ी को उनके योगदान से परिचय कराया।

कार्यक्रम के आरंभ में प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें स्वाधीनता से जुड़े विषयों पर प्रश्न पूछे गए । यह प्रश्न मंच सुभाष एक्सीलेंस स्कूल की शिक्षिका श्रीमती अपर्णा नारोलिया ने किया । उन्होंने विद्यार्थियों से इस संबंध में प्रश्न किए । विद्यार्थियों ने प्रश्न मंच में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इसके पूर्व में स्कूल के एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड द्वारा तिरंगा रैली का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समापन दिवस के कार्यक्रम में गत दो दिनों में आयोजित देशभक्ति गीत, प्रश्न मंच सहित अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विजेताओं को यह पुरस्कार मंच पर उपस्थित केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे , श्री राजेश बादल और डॉक्टर विजय दत्त श्रीधर , सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य श्री सुधाकर पाराशर द्वारा दिए गए।

तीन दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का संयोजन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री समीर वर्मा ने किया। कार्यक्रम में आभार श्री सुधाकर पाराशर ने किया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री अजय प्रकाश उपाध्याय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today