हरियाणा विस की प्रत्ययायुक्त विधान समिति की स्पीकर से सौजन्य भेंट

हरियाणा विधानसभा की प्रत्ययायुक्त विधान समिति की आज भोपाल प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के साथ‌ विधानसभा अध्यक्ष के शासकीय निवास में सौजन्य भेंट की । इससे पूर्व विधान सभा परिसर में बैठक संपन्न हुई जिसमें मध्यप्रदेश विधानसभा की प्रत्ययायुक्त समिति की सभापति श्रीमती गायत्री राजे पवार ने संबोधित करते हुए समिति की प्रक्रिया तथा कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला।

विधान सभा अध्यक्ष ने म.प्र.विधान सभा की गौरवशाली इतिहास तथा विधान सभा में नवगठित समितियों तथा माननीय सदस्यों के अधिकारों में विस्तार के अलावा संसदीय प्रणाली एवं आईटी के क्षेत्र में किये गये कार्यों से अवगत कराया । श्री गौतम ने यह भी बताया की हमारी विधान सभा में पूरी तरह से प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण आनलाईन स्वीकार किये जा रहे है  तथा ई-विधान के क्षेत्र में भी शीघ्रे कार्यवाही की जा रही है । म.प्र.विधान सभा का एक दल ई-विधान वाले प्रदेशों का शीघ्र अध्ययन करने जा रहा है ।
      मध्यप्रदेश एवं हरियाणा विधानसभा की उक्त समितियों ने परस्पर विचार- विमर्श कर जानकारियों का आदान प्रदान किया। मध्यप्रदेश  विधानसभा के सचिव श्री शिशिर कांत चौबे द्वारा प्रत्यायुक्त विधान समिति की कार्य – पद्धति की जानकारी दी गई । हरियाणा विधानसभा की प्रत्ययायुक्त विधान समिति के सभापति श्री रामनिवास सुरजाखेड़ा द्वारा भी समिति की कार्य-प्रणाली से अवगत कराया गया।
        संयुक्त बैठक के प्रारंभ में श्रीमती गायत्री राजे पवार एवं श्री शिशिरकांत चौबे ने हरियाणा विधानसभा की प्रत्ययायुक्त विधानसभा के सभापति का  पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात सभापति श्रीमती गायत्री राजे पवार ने आगंतुक समिति के अन्य सदस्य सर्वश्री जगबीर सिंह मलिक, श्री विशंबर सिंह, श्री राम कुमार कश्यप, श्री जयवीर सिंह, श्री बलवीर सिंह एवं श्री इंदराज का भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।
      इस अवसर पर सभापति श्रीमती गायत्री राजे पवार द्वारा आगंतुक समिति को मध्य प्रदेश विधानसभा की ओर से प्रकाशन एवं साहित्य भेंट किए गए। संयुक्त बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा की प्रत्ययायुक्त विधान समिति के सदस्यगण श्री के पी त्रिपाठी एवं श्री दिलीप मकवाना सहित दोनों समितियों से संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
हरियाणा विधानसभा की प्रत्ययायुक्त विधान समिति के सभापति श्री रामनिवास सुरजाखेड़ा सहित अन्य सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सभापति को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today