-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
हरदा से किसान दांडी यात्रा भोपाल आई, पीसीसी पर समापन

हरदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार व किसान कांग्रेस के नेतृत्व में निकाली गई 4 दिवसीय किसान दांडी यात्रा लगभग 25 कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ हरदा से पैदल चलकर आज भोपाल पहुंची, जहां उनका पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने स्वागत किया।
यह यात्रा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची और एक सभा के रूप में तब्दील हुई यहां पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने यात्रा में शामिल पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें यात्रा सफल होने पर बधाई दी साथ ही कहा कि किसानी एवं किसान को बचाने के लिए यह यात्रा पूरे प्रदेश में संचालित करने की बात कही ।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे हरदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने कहा कि प्रदेश का किसान आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है, प्रदेश सरकार किसानों के साथ अत्याचार, अनाचार कर उनके हितों पर कुठाराघात कर रही है। भाजपा सरकार किसानों के हित की बड़ी बड़ी बाते भाषणों में तो करती है, आत्मनिर्भर बनाने की बात करती है, लेकिन वही उसे गुलाम बनाती जा रही है।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे श्री पवार ने अपने साथियों सहित किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन भी राजभवन जाकर माननीय राज्यपाल महोदय के सचिव को सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है की केंद्र सरकार द्वारा कृषि और किसानों पर लगाए गए किसान विरोधी अध्यादेश तत्काल वापस लिए जाएं, सभी फसलों का समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाए, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में कैबिनेट के निर्णय जिसमें भावांतर की राशि का भुगतान कर्ज माफी का भुगतान गेहूं का बोनस आदि का लाभ तुरंत दिया जाए, वही प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई 40000 रू प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाए, अमानक खाद्य बीज दवाई से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई कंपनी द्वारा कराई जाए, गौशाला के खर्च में की गई कटौती को वापस की जाए साथ ही पशुओं से फसल को बचाने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। हरदा जिले में चना खरीदी में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच की जाए, सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को नगद राशि कर्ज के रूप में दी जाय, आदि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हरदा के कांग्रेसजनों ने आज राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा।
हरदा से किसान दांडी यात्रा में भोपाल पहुंचने वाले कांग्रेस नेता हेमंत टाले, केदार सिरोही, मोहन बिश्नोई, बद्री प्रसाद पटेल, नारायण गौर जिशान खान रवि शंकर शर्मा, शैतान सिंह राजपूत उमाशंकर विश्नोई , श्यामलाल विश्नोई, नानकराम, ओम सोलंकी, अहद खान आदि कांग्रेस एवं किसान कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रमुख रूप से यात्रा में शामिल थे।
Leave a Reply