हम निपटाने की नहीं विकास की राजनीति करते हैं:सिंधिया

राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर आए। इस दौरान गुरुवार को सूफी संत मंसूर शाह बाबा के उर्स की परंपरा में शामिल होने आए भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडियाकर्मियों से बात की। इस दौरान पत्रकारों द्वारा कांग्रेस को निपटाने या कांग्रेस द्वारा सिंधिया को निपटाने के सवालों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा की सोच जनता का विकास करता है। विकास योजनाएं लाना और उन्हें मूर्तरूप देना है जबकि कांग्रेस नेताओं की सोच नकारात्मक प्रतिक्रिया देना है।

पत्रकारों से चर्चा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश में कोरोना जैसी महामारी के बीच इस दौर में मोदी जी के नेतृत्व में इस संकट में देश में उन्होंने सुरक्षा का वातावरण तैनात किया। अस्पतालों में बिस्तर, प्लाजमा सहित अन्य सुविधाएं दिलवाई। उन्होंने कहा कि देश में एक ओर विकासधारी सोच है और दूसरी और नकारात्मकता वाली सोच है।
आने वाले समय में कमलनाथ के ग्वालियर आने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ग्वालियर आ रहे हैं तो हम अतिथि देवो भव: की परंपरा का पालन करेंगे, किसी को निपटाने का काम हमारा नहीं है। हम तो विकास के लिए काम करेगें, जैसा अब तक करते आ रहे हैं। हम तो अपने राष्ट्रीय नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरह कोरोना महामारी, बाढ़ और दूसरी आपदाओं से निपट रहे हैं, और सभी बाधाओं के बावज़ूद जनता की सहूलियत और देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

विकास योजनाओं पर फोकस- सिंधिया

पत्रकारों से चर्चा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह और भाजपा के अन्य नेता ग्वालियर अंचल सहित प्रदेश के विकास के लिए सतत सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में प्रमुख मांग कि स्वर्ण रेखा नाले पर ऐलोवेटेट रोड बने। इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपए की स्वीकृति होने जा रही है। साथ ही ग्वालियर-चंबल के विकास के लिए महत्वपूर्ण चंबल एक्सप्रेस- वे स्वीकृत हो चुका है जो अटल जी के नाम से होगा। इससे एक्सप्रेस-वे से पूरे अंचल को इससे लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी इसी तरह से विकास योजनाएं मंजूर कराए जाने पर हमारा फोकस है।

महामारी और बाढ़ से जूझते हुए भी विकास-
राज्यसभा सांसद सिंधिया ने बताया कि किस तरह वह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ मिलकर प्रदेश और ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए करोड़ों की विकास परियोजनाएं ला रहे हें। उन्होने कहा कि हम जनता के लिए काम कर रहे हैं, और कांग्रेस सिर्फ राजनीति। कांग्रेस के चुनाव अभियान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ग्वालियर-चंबल में स्वागत है। हमें पूरी उम्मीद है कि जनता को अंचल के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हम सबका एकजुट प्रयास और समर्पण दिख रहा है, औऱ चुनाव के बाद टीम कमलनाथ को जनता वापस भेज देगी। वाय रोड ग्वालियर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुरैना से प्रदेश के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, एदल सिंह कंषाना, गिर्राज दंडौतिया, ग्वालियर से इमरती देवी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष शहर कमल माखीजानी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today