लोक लेखा एवं प्राकलन समिति द्वारा हमीदिया अस्पताल में स्थित डी ब्लाक गर्ल्स हॉस्टल में आ रही पानी एवं लिफ्ट की समस्याओं का निरीक्षण किया। इस दौरान लोक लेखा समिति के सभापति पीसी शर्मा और प्राक्लन समिति के सभापति रामपाल सिंह सहित समिति सदस्यगणों ने जूनियर डॉक्टरों से बात भी की।
जूनियर डॉक्टरों से बात करने के बाद पीसी शर्मा जी और माननीय श्री रामपाल जी ने अधिकारियों को निर्देशित कर आठवी मंजिल तक पानी चढ सके इसके लिए मोटर चालू करा दी और साथ ही लिफ्ट भी चालू करवाई अब लिफ्ट सातो दिन और त्यौहार के समय भी चालू रहेगी।
खबर-2
लोक लेखा समिति के सभापति पीसी शर्मा और प्राक्लन समिति के सभापति रामपाल सिंह सहित समिति के सदस्यगण स्मार्ट सिटी का निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन यहां स्मार्ट सिटी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद नही थे तो समिति के सदस्यों ने नाराजगी जताई और दौरे को निरस्त कर दिया।
खबर-3
लोक लेखा समिति के सभापति पीसी शर्मा और प्राक्लन समिति के सभापति रामपाल सिंह सहित समिति के सदस्यगणों ने जेपी अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान लोक लेखा समिति के सभापति पीसी शर्मा ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शीघ्र बनकर तैयार हो, एमआरआई मशीन चालू हो, भीड न हो इसके लिए टोकन सिस्टम चालू किया जाये, रोगी कल्याण समिति की बैठक जो बंद हो गई है उसे भी शीघ्र चालू करने के निर्देश भी दिये।
Leave a Reply