- 
             दुनिया- 
                                                 सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
- 
                                                 उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
- 
                                                 Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
- 
                                                 भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
- 
                                                 UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
 
- 
                                                 
स्वास्थ्य विभाग के 700 निष्कासित संविदाकर्मियों की वापिसी
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एनएचएम के निष्काषित संविदा अधिकारी और कर्मचारियों की नौकरी में बहाली हो गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के मिशन संचालक ने सूचना पत्र जारी करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश राष्ट्रीय मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में निरंतर नहीं रखे गए 17 संवर्गों के निष्कासित संविदा कर्मचारियों के पुर्ननियोजन की प्रक्रिया का निष्पादन किए जाने का प्रशासकीय निर्णय लिया गया है। पुनर्नियोजन की प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु उक्त संवर्गो में कार्यरत रहे निष्कासित संविदा कर्मचारियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र मिशन संचालक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में जमा करने की  अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2019 निर्धारित की गई है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 
 रूका इंक्रीमेंट व बढ़ा मानदेय मिलेगा
 बताया जाता है कि एनएचएम के 2 हजार 300 संविदा कर्मचारियों का 2 साल से रुका इंक्रीमेंट बिना किसी स्किल टेस्ट के दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं, इस आदेश के तहत सात करोड़ का  एरियर्स एवं बढ़ा हुआ मानदेय भी मिलेगा। एनएचएम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की  बिना किसी अप्रेजल एवं स्किल टेस्ट किए एक वर्ष की सेवा अवधि बढ़ाई जाने का निर्णय लिया गया, एनएचएम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए अप्रेजल एवं स्किल टेस्ट एक खतरनाक एवं परेशान करने वाली नीति को पूरी तरीके से समाप्त किया गया, रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत कार्यरत सपोर्ट स्टाफ के मानदेय में बढ़ोत्तरी करते हुए कलेक्टर दर पर मानदेय दिए जाने का निर्णय लिया गया है, इसके साथ साथ जो सपोर्ट स्टाफ  पूर्व में एनएचएम में कार्यरत थे, ऐसे लोगों की पुन: सेवा में वापिसी प्रक्रिया शुरू कर दी है, परन्तु इनकी वापिसी करने में प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लगेगाख् परन्तु सभी सपोर्ट स्टाफ को एनएचएम में लाया जाएगा।





Leave a Reply