भारत में स्वदेश निर्मित भूकंप की तत्काल जानकारी देने वाली निगरानी प्रणाली शीघ्र ही काम करने लगेगी। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण-जीएसआई अगरतला, ईटानगर , कटरा , जबलपुर , नागपुर सहित दस महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थानों में एकीकृत भूकंप मापी उपकरणों का विस्तृत नेटवर्क स्थापित करने की प्रक्रिया में है। ये वेधशालायें पूरे उप-महाद्वीप में सभी भूकंप गतिविधियों पर व्यापक रूप से नजर रखेंगी और वास्तविक समय में भूकंप के आंकड़ों का अध्ययन कर सकेंगी।
ये रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम है ये पूरे एन्टायरकन्ट्री में करीब 10 ऑब्जर्वेटरी लगायेंगे हम लोग, और उन 10 ऑब्जर्वेटरी से जो जहां भी अर्थक्वेक आयेगा, उसका जो डाटा है वो डायरेक्टली थ्रू सेटेलाइट हमारे सेंटर में आ जाएगा, जिससे कि हम लोग बता पायेंगे कि अर्थक्वेक किस मैग्नीट्यूट का है, कहां पर उसका एपि सेंटर है।
Leave a Reply