-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में वेस्ट जोन में मध्य प्रदेश टॉप, भोपाल टॉप डिस्ट्रिक्ट

स्वच्छता को लेकर मध्य प्रदेश ने वेस्ट जोन के कई राज्यों को पछाड़ते हुए टॉप स्थान हासिल किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 के परिणामों को आज जारी किया गया जिसमें मध्य प्रदेश ने वेस्ट जोन में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में टॉप परफार्मिंग राज्य में वेस्ट जोन में मध्य प्रदेश पहले पायदान पर रहा है। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के ओवरऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट में भोपाल को पहला स्थान दिया गया है। इंदौर तीसरे स्थान पर रहा। स्वच्छता के सुजलाम एक अभियान में मध्य प्रदेश को पहला तथा सुजलाम दो अभियान में चौथा स्थान मिला है।
भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के काम
भोपाल जिले में 222 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले 466 गांवों में से 300 से अधिक गांव ओडीएफ प्लस घोषित किए जा चुके हैं। सभी ग्राम पंचायतों में ई-रिक्शा के माध्यम से कचरा कलेक्शन किया जा रहा है और यह जिम्मेदारी सम्हाली है, महिलाओं के स्व-सहायता समूहों ने। कचरे की छटाई का कार्य ग्राम ईटखेड़ी एवं एमआरएफ सेंटर में संचालित किया जा रहा है। सभी कचरा गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। कंट्रोल रूम मॉनीटरिंग जिला पंचायत द्वारा की जा रही है। ग्रेवाटर के निष्पादन के लिए सोकपिट, नाडेप, पाईप लाईन एवं नालियां बनाई गई है और जिले में डीईडब्ल्यूएटीएस एवं डब्ल्यूएसपी संरचनाओं का निर्माण कर नवाचार किए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के अलावा वेस्ट जोन में यह राज्य
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा पूरे देश में संचालित स्वच्छ भारत ग्रामीण अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को 4 जोन ईस्ट, वेस्ट, नार्थ और साउथ में बांटा गया है। मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान राज्यों के जिलों को वेस्ट जोन में शामिल किया गया है।
Leave a Reply