सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
Monday, 5 October 2015 7:07 AM
admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रशासन को फेसबुक, व्हाट्प ऐप और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया माध्यमों पर निराधार बातों से नफरत और विद्वेष फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने दादरी घटना के बाद यह निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि नोएडा से संचालित एक ट्विटर हैंडल से 30 सितम्बर को ट्विटर पर कुछ ऐसे संदेश डाले गये जिनका उद्देश्य सामुदायिक सद्भाव बिगाड़ना और घृणा फैलाना है। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को सोशल नेटवर्किंग साइट और एप्लीकेशन पर ऐसे संदेश मिलते हैं तो उसकी शिकायत पुलिस विभाग के 9 4 5 4 4 0 1 0 0 2 व्हाट्प ऐप नम्बर पर की जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
Leave a Reply