सेमरिया के जंगल में संदिग्ध अवस्था में तेंदुए की मौत
Thursday, 11 January 2024 8:40 PM adminNo comments
रीवा में सूचना मिली कि वन परिक्षेत्र सेमरिया की पूर्वा उत्तरी बीट के जंगल में एक बड़ा जंगली जानवर वृक्षारोपण की फेंसिंग कि जाली में फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन अमला स्थल पर पहुंचा एवं पाया कि तेंदुआ फेंसिंग की जाली में फंसा हुआ है एवं घायल अवस्था में है।
अविलंब इसकी सूचना वन मंडल अधिकारी रीवा को दी गई एवं रेस्क्यू दल भेजने हेतु अनुरोध किया गया। व.म.अ. रीवा द्वारा तत्काल मुकुंदपुर रेस्क्यू टीम को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया। रेस्क्यू टीम के पहुंचने पर परीक्षण उपरांत तेंदुआ मृत पाया गया, और पास में फंदा भी पाया गया।
तेंदुए के शव को फेंसिंग की जालियों में से निकाला गया, एवं मुकुंदपुर रेस्क्यू दल के पशु चिकित्सक एवं सहायकों द्वारा पोस्ट मार्टम किया गया। इसके उपरांत, नियमानुसार शव का जलाया गया.
चूंकि तेंदुए की मृत्यु संदेहास्पद पाई गई, इसलिए सतना वनमण्डल से स्निफिंग डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाकर जंगल एवं उससे लगे क्षेत्र/गांव में सघन छानबीन की गई। मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र से लगे स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही हे। क्षेत्र में सुरक्षा हेतु लगाए गए चौकीदार को कार्य से हटाने हेतु निर्देश दिए हैं।
कार्यवाहियां :
Dog Squad द्वारा स्निफिंग उपरांत संदिग्ध की तलाश की गई
स्थानीय चौकीदार को हटाया जाएगा
संदिग्धों की तलाशी हेतु मुखबिर तंत्र की मदद ली जा रही है ; सूचना देने वाले को ईनाम की घोषणा की गई है
फरार संदिग्धों के पीछे टीम लगी है
कुछ गोपनीय कार्यवाहियां भी हो रही हैं, जिनकी जानकरी नहीं दी जा सकती है अन्यथा जांच प्रभावित हो सकती है.
पूर्व उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ शुक्रवार को राज भवन पहुँचे। राज भवन में उनका राज्यपाल के अपर सचिव श्री उमाशंकर भार्गव ने पुष्प- गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राज भवन के अन्य अधिका - 21/11/2025
संजय टाइगर रिजर्व, सीधी में जंगली हाथी और गौर के संरक्षण एवं प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से गौर एवं हाथी संरक्षण विशेषज्ञ - 21/11/2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अग्रसर है। सूक्ष्म, लघु - 21/11/2025
स्कूल शिक्षा एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि बालाघाट जिले को समाज के हर वर्ग की सहभागिता से आदर्श जिला बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन य - 21/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार की दिशा में तय कार्य योजना के तहत 20 नवम्बर 2025 को लोक निर्माण विभ - 21/11/2025
Leave a Reply