प्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील में आज सुबह एक दुकान में जबरदस्त विस्फोट हुआ जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। विस्फोट सेना के खराब बम से पीतल निकालने के प्रयास में हुआ जिसमें वेल्डिंग दुकान के मालिक और उनके दो कर्मचारी जख्मी हो गए। उन्हें बम में से पीतल निकालने के लिए देने वाले दो कबाड़ियों का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक प्रदीप बृजपुरिया नामक व्यक्ति की वेल्डिंग की दुकान है और उसके पास सुबह 11 बजे दो कबाड़ी आए थे जिन्होंने उन्हें सेना के दो बेकार बम दिए तथा उनमें से पीतल निकालने को कहा था। प्रदीप व उनके दो कर्मचारी शानू खान और इकराम खान तीनों मिलकर बम में से वेल्डिंग से पीतल निकालने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बम फट गया और तीनों जख्मी हो गए। घटना के बाद दोनों कबाड़ी नौ दो ग्यारह हो गए।
घटना के बाद घायलों को दुकान के पास ही स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उनकी हालत देखकर अस्पताल के स्टाफ ने जिला चिकित्सालय ले जाने की सलाह देते हुए रेफर कर दिया। सागर जिला अस्पताल में तीनों की हालत में सुधार है लेकिन वे दहशतजदा हैं। घटना के बाद कलेक्टर अशोक सिंह और एसपी सचिन अतुलकर घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए तथा बेकार बम कहां से, कैसे लाया गया, इस पर सूक्ष्म विवेचना करने की जरूरत बताई।
Leave a Reply