बंबई शेयर बाजार में आज सेन्सेक्स अपनी शुरूआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका। उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहने के बाद अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स 38 अंक की
गिरावट के साथ 24 हजार 734 पर था। शुरुआती कारोबार में आज यह 140 अंक के उछाल के साथ 24 हजार 9 सौ 13 पर खुला था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12 अंक घटकर 7 हजार 524 पर था।
एशिया के शेयर बाजारों में भी आज गिरावट का रूख रहा। चीन के शेयर बाजार में तीन दशमलव छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के शेयर बाजारों में भी शून्य दशमलव चार प्रतिशत से लेकर एक दशमलव चार प्रतिशत तक की गिरावट आयी।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया नौ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 67 रुपए 38 पैसे का बोला गया।
Leave a Reply