लोकसभा में पूर्व स्पीकर एवं यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सुश्री मीरा कुमार 13 जुलाई को अपरान्ह 3.15 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचेंगी। वे राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में अपरान्ह 4.30 बजे कांग्रेस पक्ष के सांसदों एवं विधायकों की बैठक को संबोधित करेंगी। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव एवं नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह राहुल भैया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि सुश्री मीरा कुमार बैठक के पश्चात सायं 5.30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में ही एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगी, तत्पश्चात वे सायं 7 बजे भोपाल से रवाना हो जायेंगी।
Leave a Reply