सुरखी क्षेत्र की हर बहन आत्मनिर्भर बने: गोविंद

प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि हम चाहते हैं कि सुरखी क्षेत्र की हर बहन अब आत्मनिर्भर बनें । मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी कल्पना है, इसे हमेशा हम सबको मिलकर साकार करना है । मंत्री श्री राजपूत राहतगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सिहोरा में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित स्व सहायता समूह के ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज बुंदेलखंड की महिलाएं घर की चारदीवारी से बाहर निकल रही हैं अब यह देखकर मुझे बड़ी प्रसन्नता होती है । उन्होंने कहा कि आज से 20 साल पहले यही महिलाएं घर की दहलीज के बाहर कदम नहीं रखती थी पर आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं । उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी बहने आर्थिक रूप से सबल बने । भाजपा सरकार की जन हितैषी योजनाओं का जिक्र करते हुए परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल के कारण ही प्रदेश में यह सामाजिक बदलाव सम्भव हो सका है। एक ओर जहां महिलाएं घर से निकलने में कतराती रहती थी वहीं आज बैंक सखी के रूप में लोगों को जागरुक करते दिखाई दे रही हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश की महिलाएं आर्थिक रूप से संभल बने और आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो । मंत्री श्री राजपूत ने उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने और समाज में उनके लिए सोच को बदलने की तहत उठाए गए जनोपयोगी कदम की परिणीति आज परिणाम के रूप में हमारे सामने दिखाई दे रही है। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को भरोसा दिलाते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि अब महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने में राशि की कमी कभी भी आड़े नहीं आएगी। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जिस तरह से देश और प्रदेश की महिलाओं में सामाजिक बदलाव का ताना-बाना बुना है सुरखी क्षेत्र की बहनें भी पूरी तरह से आर्थिक रूप से मजबूत हो और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।

बुंदेलखंड की महिलाओं में बदलाव किसी चमत्कार से कम नहीं :- सविता सिंह राजपूत

स्व सहायता समूह के ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने कहा कि बुंदेलखंड की महिलाओं में बदलाव की बयार किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्हें 20 साल पहले की परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय घूंघट से महिलाओं को बाहर निकालना बड़ा कठिन कार्य हुआ करता था। उन्होंने अपने जनपद और जिला पंचायत के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय महिलाओं को स्वसहायता समूह बनाना और उन्हें उसके लिए प्रेरित करना बहुत ही परिश्रम भरा काम होता था पर आज परिस्थितियां बदली हुई है । आज महिलाएं घूंघट हटा करके पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक और आर्थिक बदलाव की ओर अग्रसर है। महिलाओं का आह्वान करते हुए श्रीमती राजपूत ने कहा कि अब समय आ गया है महिलाओं को घर में फुर्सत बैठने की जगह खुद को आत्मनिर्भर बनाने का पूरा प्रयास करना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप हमें कार्य करना होगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने कहा कि जब हम अपने परिवार और समाज को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दे सकते हैं तो खुद क्यों आर्थिक मोर्चे पर अपनी उपयोगिता साबित क्यो नहीं कर सकते।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद :-

सिहोरा के स्वसहायता समूह के ऋण वितरण कार्यक्रम में
दीपक शर्मा, महेंद्र रॉय, कमल अहिरवार, दामोदर मिस्त्री, राजकुमार यादव, संतोष सिंह, शुभम पटेल, कल्लू राम राठिया, संतोष पटेल, विकास, राहुल, राम कुमार सेन, महेंद्र अग्रवाल, दीपक सोनी, भूपेंद्र अहिरवार, राम चरण, संदीप अहिरवार, लखन कुर्मी, दिन्नू, दिलीप कुमार सहित महिलाओं में ममता पटेल ,गायत्री पटेल तुलसा, रेखा, पूजा संगीत अहिरवार, रामकली लकी सेन,भारती नामदेव, प्रतिभा पटेल, लक्ष्मी सेन, रितु ठाकुर सहित ग्रामवासी, महिलाएं, अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री राजपूत ने किया रोजगार मेले का अवलोकन :-

स्वसहायता समूहों के ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया था जिनका अवलोकन राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने किया। ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी हरीश दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में कई युवाओं को नौकरी दी गई , जिसमें मंडीदीप की वर्धमान फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के लिए 80 युवाओं तथा पीतमपुर की फैक्ट्री में 40 युवाओं को रोजगार दिया गया।

मंत्री श्री राजपूत ने समूहों को वितरित किए ऋण:

सीहोरा ग्राम में आयोजित स्व सहायता समूह के ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विभिन्न स्व सहायता समूह को आर्थिक सहायता के ऋण वितरण भी किए। इन समूहों में सफर ग्राम संगठन को 10 लाख, जयवीर ग्राम संगठन को चार लाख, आराधना ग्राम संगठन को तीन लाख, अनामिका ग्राम संगठन को दो लाख और रेखा ग्राम संगठन को एक लाख की सहायता राशि के चेक वितरित किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today